वर्षो से लटका बिजली के तार के चपेट में आकर बच्चें की मौत

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णिया: हरखेली पंचायत के वार्ड नंबर दो में बिजली की तार वर्षों से जमीन में गिरे रहने के कारण मो. फिरहान उम्र 10 वर्ष, पिता फिरोज आलम साकिन पारसमनि वार्ड नंबर 10 थाना सरसी जिला पूर्णिया की मौत हो गई

बताया जाता है कि मृतक मो. फिरहान अपने ननिहाल हरखेली गाँव 10 रोज पूर्व ही आया था। खेलने के दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार के संपर्क में वह आ गया। वही बचने के दौरान तार में वह पूरी तरह उलझ गया। जिससे घटनास्थल पर ही बच्चें की मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है

 घटना का सूचना मिलते ही डगरुआ पुलिस नवल किशोर यादव मौके पर पहुंचकर जगह का मुआयना किया और उन्होंने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पूर्णिया राज के मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं,आगे का अनुसंधान जारी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *