अजय प्रसाद/जोगबनी
अररिया: बिहार में नगर चुनाव की सरगर्मी की बीच जोगबनी नगर चुनाव में सिर्फ मुख्य पार्षद पद के लिए नही वल्कि वार्ड पार्षद पद की जीत के लिए धमासान चल रहा है । कई युवा पहली बार इस चुनाव के मैदान में है। जोगबनी नगर परिषद के पुराने वार्ड संख्या 09 परिसीमन के बाद वार्ड संख्या 04 किए जाने के बाद त्रिकोणीय जीत की लड़ाई चल रही है। इस वार्ड में तीन उम्मीदवार इंदु मिश्रा, जितेंद्र सिन्हा, विक्रम सिंह खड़े है
तीनो का अपना अपना जनाधार अलग तरह की है। 2017 के भीषण बाढ़ के बाद टेंपू छाप से उम्मीदवार विक्रम सिंह ने शनि मंदिर के समीप से लगभग आधा दर्जन से अधिक डूबे हुए मृत लोगो की लाश निकाल कर गांव को हैजा एवं अन्य बीमारियों से बचाने का काम करने से वार्ड के लोगो में प्रेम और जनाधार अपना बनाया। जनाधार के मामले में ढोलक छाप से उम्मीदवार जितेन्द्र सिन्हा भी पीछे नहीं है
समाज के प्रति हर घर से शादी विवाह या दुख की घड़ी मे साथ देने का अपना अलग पहचान के साथ जनाधार को दर्शाता है। वही महिला उम्मीदवार इंदू मिश्रा महिला सशक्तिकरण की पहचान ले कर महिला की प्रति जागरूक करने का काम किया करती है। हालाकि जोगबनी नगर से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है।