इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के अंतर्गत इन दिनों जलस्तर नीचे चले जाने से लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया है। लोग इधर उधर से पानी लाकर दैनिक घरेलु कार्य करने को विवश हैं।
कई हैंडपम्प के अलावा कम लेवल वाले वोरिंग का समरसेवल पानी उगलना बंद कर दिया है। पानी की समस्या कमोवेश हर वार्डों में है और लोग किसी तरह बाहर से पानी लाकर कार्य कर रहे है।
इस दौरान वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद स्वाती देवी एवं समाजसेवी राजेश खन्ना ने बताया कि वारिश नहीं होने से और जलस्तर नीचे चले जाने से लोगों के बीच पेयजल संकट गहराने लगा है। वैसी हालत पेयजल के टैंकलोरी का व्यवस्था इस वार्ड में करवाया गया है। ताकि जरुरत मंद लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सके।
पानी से भरा टैंकंलोरी पहुंचते ही पानी लेने वालों की भीड़ लग गयी और लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह पानी मिलते रहने पर पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगा। इसके लिए वार्ड पार्षद का लोगों ने प्रशंसा किया।