वार्ड सचिव पद को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया

प्राणपुर/सीटी हलचल 

प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत राज प्राणपुर के परिसर में वार्ड सदस्य अनीता देवी के अध्यक्षता में वार्ड सचिव पद के लिए मतदान कराया गया, जिसमें पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत राज प्राणपुर वार्ड संख्या 2 के क्रियान्वयन समिति गठन करने के लिए वार्ड सचिव पद में चयन करने के लिए मतदान कराया गया, 

जिसमें राजू बिस्वास को 40 मत और प्रियंका देवी को 58 मत इस तरह से 18 मत से अधिक बहुमत साबित कर वार्ड सचिव पद में प्रियंका देवी को चयन किया गया, वही ग्राम सभा में सर्वसम्मति से जीविका दीदी से रानी देवी, अनुसूचित जाति से रीता देवी, सामान्य कोटि से हमेशा खातून अत्यंत पिछड़ा कोटि से शमशाद आलम को क्रियान्वयन समिति के सदस्य के रूप में गठन किया गया 

इस मौके पर पंच सदस्य आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि गुलशन कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी निपेंद्र मंडल संतोष पासवान ओम प्रकाश पासवान सोनू पासवान प्रदीप पासवान एवं दीपक विश्वास के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *