वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यो के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र पूर्णिया पूर्व पूर्णिया में तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार साह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रखंड स्तर पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के तीन पंचायतों के वार्ड सदस्य प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए

प्रशिक्षण देने का कार्य जिला पंचायत संसाधन केंद्र पूर्णिया  के पदाधिकारियों एवं प्रखंड के तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक एवं लेखापाल के द्वारा किया गया है। दिन दिवसीय चलने वाली इस प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिला पंचायत संसाधन केंद्र के पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा पंचायत से संबंधित अलग – अलग विषयों पर जानकारी दी गयी। जहां प्रखंड से जुड़े पंचायतों के वार्ड सदस्य ने भाग लेकर अपने दायित्व एवं क‌र्त्तव्य से अवगत हुए। साथ ही सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी हासिल किए

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी को उनके कार्य की जानकारी देते हुए उसे बेहतर तरीके से निर्वहन की जानकारी दी गई। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया की विभागीय दिशा-निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन वार्ड सदस्यों को बिन्दुवार अलग-अलग महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन को लेकर जानकारी दिए गए है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *