बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत के वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य मोना देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 229 के सेविका बिन्दु देवी के मनमानी के खिलाफ बीडीओ व सीडीपीओ बछवाङा को आवेदन देकर शिकायत किया है । वार्ड सदस्य मोना देवी ने आवेदन में बताया कि गोधना पंचायत के वार्ड संख्या 2 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 229 सेविका बिन्दु देवी द्वारा मनमानी करते हुए केंद्र को अपने घर पर ही चलाती है।
उक्त सेविका के घर के बगल में ताङी खाना है जिसके कारण न तो एक भी बच्चा पहुंचता है एवं नहीं धात्री एवं गर्भवती महिला नहीं पहुंच पाती है। सिर्फ कागज पर ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर लिया जाता है । अगर कभी अल्प मात्रा में बच्चे केंद्र पर पहुंच भी जाते है तो बच्चों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरकारी सुविधा के रूप में अंडा,दूध,फल आदि भी नहीं दिया जाता है।
पोषक क्षेत्र के सभी नामांकित बच्चे में कुछ बच्चों को बिना किसी ग्रामीणों या जनप्रतिनिधि को सूचना दिए वगैर सेविका द्वारा खुद से ही पोशाक राशि वितरण कर शेष राशि हजम कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि लूट खसोट करने की नियत से अपनी गोतिनी को ही सचिव बनाई हुई है। जिस कारण लूट खसोट करने में भी सहूलियत होती है। पोषक क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि केंद्र को सामुदायिक भवन में चलाया जाए लेकिन सेविका द्वारा मनमाने तरीके से अपने घर पर ही केंद्र चलती । वार्ड सदस्य ने पदाधिकारियों से मामले की जांच करते हुए उक्त सेविका पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।