बांका/ऋषभ
बाराहाट, बांका।बाराहाट प्रखंड के विक्रमपुर मैदान में आयोजित हो रहे श्री -श्री 108 महारुद्र यज्ञ में अंतिम दिन आसपास के स्थानों से आए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी।सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालुगण मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए नज़र आए। यज्ञ स्थल पर महारुद्र यज्ञ के अंतिम दिन बिहार -झारखंड प्रदेश के चर्चित लोक गायक सह कथावाचक गोपाल भाई ओझा ने उपस्थित श्रोताओं को सुंदर कथाओं का वर्णन कर भक्ती भजन सुनाकर सराबोर कर दिया
भजनो को सुनकर श्रद्धालुगण भी नाचने -झूमने को विवस हो गए।इस दौरान महायज्ञ के अवसर पर श्रोताओं के मनोरंजन के लिए खास तरीके के तारामाची, ड्रेगन डांस, झूला सहित इत्यादि झूले को लगाया गया।आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भाव से लगे रहें।