वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के तहत केसीसी ऋण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़।

फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत अंतर्गत बरेटा चौक पर पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय केसीसी ऋण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सभी किसानों को ऋण वापस करने के लिए प्रेरित किया गया। फलका ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी राय के द्वारा बताया गया

कि 30 सितंबर तक जो किसान ऋण का रुपया भुगतान करने पर 70% इंटरेस्ट में  माफ किया जाएगा। दी कटिहार डिस्टिक सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कटिहार शाखा फलका मैं एक किसान भाइयों का नया खाता भी खोला गया। एवं किसानों को केसीसी लोन के बारे में जानकारी दिया गया

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कंचन मंडल, उप मुखिया सहदेव मंडल, पूर्व समिति ब्रह्मदेव मंडल, किसान कालीचरण मंडल, विनोद पासवान, सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित थे।

Leave a Comment