विदेयपुर चौक में ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मो० मुस्तकीम/ कदवा।

सालमारी बलिया बेलौन क्षेत्र के विदेयपुर चौक में बिजली विभाग के खिलाफ 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें की सुबह दस बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पर किसी पदाधिकारी के नहीं आने पर ग़ुस्साये लोगों ने चार बजे से सड़क पर उतर कर सड़क जाम करते हुए टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर दिये जाने से सड़क के दोनों ओर गाड़ीयों की कतार लगी रही 

। इस दौरान एम्बुलेंस, बीमार और असहाय लोगों को जाने दिया गया।इस दौरान सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। देर शाम तक सड़क पर प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उच्च पदाधिकारी के आने की मांग को लेकर डटे रहे। धरना प्रदर्शन में रागीब शजर, डा० एमआर हक,शाह फैसल, अनसार काजमी,मुनतसीर अहमद,सनौवर आलम,असरार अहमद,इमाम जाफर,इफ्तखार आलम, सुबहान अली, मनजर रेहान, तौसीफ रेजा आदि कई लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *