विद्यालय का अधूरा भवन बना रैन बसेरा पठन पाठन बाधित

 

IMG 20221018 WA0188  

पूर्णिया/सनोज कुमार

अमौर प्रखंड क्षेत्र के हफनिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डमराह मैं अधूरा बना भवन में आपदा लोगों का रेन बसेरा बना हुआ है जिससे शिक्षकों को पठन-पाठन कराने के लिए बच्चे को व्यापक कठिनाईयो  का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अभिभावकों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। अभिभावक शमशाद आलम ,मकबूल आलम , नौशाद आलम, तबरेज आलम ,मुजफ्फर हुसैन, नौशाद , नूरूल हक , मोहम्मद तैय्यब सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि यह अधूरा भवन विगत 10 वर्षों से नहीं बना पड़ा है

19X10.3%20(53)  

संवेदक के लाप्रवाही  लापरवाही के कारण नहीं बनने के कारण बच्चों को पठन-पाठन में व्यापक कठिनाइयों  का सामना करना पड़ता है। अभी वर्तमान में अधूरा भवन में महानंदा नदी के कटान दो पीड़ित परिवार अपना असीयाना इसी अधूरा भवन में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं

IMG 20221012 WA0182  

जिसके कारण शिक्षकों को पठन-पाठन कराने में व्यापक कठिनाइयों  का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर  विद्यालय का अधूरा  भवन बनाने  और आपदा पीड़ितों को जमीन देकर दूसरे जगह मुहैया कराकर उसको बसाने की मांग की है।

See also  स्वर्गीय बबलू बारिक जी को तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा रखा गया

Leave a Comment