विद्यालय प्रधान की मनमानी चरम पर ग्रामीणों ने की शिकायत

  

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

अमौर प्रखंड क्षेत्र के खारी महिनगाव पंचायत अंतर्गत माध्यमिक उच्च विद्यालय खाड़ी के प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी करने का आरोप अभिभावक एवं ग्रामीणों द्वारा लगाते हुए एक आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारी को दिया गया है। दिए गए आवेदन में दर्जनों अभिभावको से लेकर ग्रामीण  एवं मुखिया सावीर आलम के द्वारा दिए गए आवेदन मे जिक्र किया है

कि प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार निराला द्वारा मनमानी ढंग से विद्यालय आते हैं और विद्यालय से जाते हैं उनका मनमानी चरम सीमा पर है। अगर कोई भी अभिभावक किसी काम कराने जाते हैं तो आलटाल करते रहता  हैं । हम अभिभावक द्वारा मजदूरी करते हैं कितना उनके पास एक काम के लिए दौड़ते रहे। फिर भी वह काम नहीं करते हैं और इतना ही नहीं उनके द्वारा पैसा भी मांगा जाता है कोई भी काम कराने जाओ तो बिना पैसा से नहीं करते हैं

हम अभिभावक द्वारा विधालय विधिव्यवस्था से लेकर अन्य किसी भी पूछे जाने पर सीधे केस करने कि धमकी दी जाती है। उनके द्वारा विधालय मे काफी घालमेल कर पढाई लेकर विधालय के विधि व्यवस्था को चौपट कर रखा है। शिक्षा समिति गठन भी मनमानी ढंग से करना चाहते हैं जो जांच का विषय है। इसलिए ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अविलंब जांच कर प्रधानाध्यापक के उचित कार्रवाई कर बदलने की करने की मांग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *