अमौर। शम्भु कुमार राय
अमौर (पूर्णिया)जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली बिल में सुधार को लेकर गुरूवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर द्वारा खाड़ी ईंट भट्ठा के समीप तारण चौक में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ऑन द स्पॉट विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल में सुधार किया जायेगा और बिजली से सम्बंभित समस्याओ को दूर किया जायेगा । कार्यपालक विद्युत अभियंता पूर्णिया पूर्वी के नटवर लाल के दिशा निर्देश पर तथा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर के कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल एवं कनिय विद्युत अभियंता (राजस्व) के प्रज्ञा साह के सफल नेतृत्व में तथा सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अमौर के रौशन कुमार की अध्यक्षता में इस विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें खाश कर खाड़ी महीनगांव एवं हफनिया पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं की विजली से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा । विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर के कनिय विद्युत अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि नार्थ विहार पॉवर डिस्ट्रीव्यूशन कम्पनी लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित इस विशेष कैम्प में क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल से सम्बंधी त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा । कैम्प में विद्युत विपत्र में सुधार, खराब मीटर बदलवाने, अधिक बिल से संबंधित शिकायत, औसत बिलिंग की शिकायतों निराकरण एवं बकाये बिजली की वसूली को लेकर इस विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है
, जहां ऑन द स्पॉट बिजली बिल सुधार के लिए बिजली उपभोक्ताओं से लिखित आवेदन लेकर सुधार किया जायेगा । उन्होंने क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं से कैम्प में आकर विजली बिल से सम्बंधित समस्याओं निराकरण कराने का अनुरोध किया है ।