पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
धमदाहा: बिजली की आंख मिचौली से परेशान धमदाहा के उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिरकार शुक्रवार को फूट पड़ा जब उन्होंने धमदाहा मुख्य बाजार में स्थित मैन चौक को जाम कर जमकर हंगामा किया ,इस दौरान मुख्य बाजार में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं का आरोप था कि धमदाहा में विद्युत विभाग की मनमानी से हम लोग परेशान हैं रोज शाम को कई घंटों तक बिजली काट ली जाती है और इससे ना सिर्फ हम लोग परेशान हैं बल्कि छोटे बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है
उपभोक्ताओं ने सीधे-सीधे विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग बिल तो पूरी वसूल ता है लेकिन जब आपूर्ति देने की बारी आती है तो इस मामले में वह पूरी तरीके से फिसड्डी साबित हो जाता है, इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा बाद में विद्युत विभाग के एसडीओ विकास कुमार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझ बुझाकर सड़क से जाम हटवाया एसडीओ ने बताया कि धमदाहा को जितना मेगावाट बिजली चाहिए उतनी आपूर्ति नहीं मिल पा रही है
इस कारण लोड शेडिंग की समस्या हो रही है और निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है जैसे ही मांग के अनुरूप हमें बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी आपूर्ति खुद-ब-खुद सुधार दिया जाएगा । उपभोक्ताओं ने बताया कि एसडीओ के आश्वासन के बाद हम लोगों ने सड़क पर से जाम को हटाया है लेकिन अगर आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे