विधायक ने कटाव निरोधक कार्य का लिया जायजा

IMG 20220806 WA0138 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह टोला कुम्हरुआ मे परमाण नदी का कहर से लोग परेशान थे। कटान काफी तेजी से हो रही थी। जिसकी सुचना मिलते ही बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने आनन फानन सबसे पहले कटान को रोकने के लिए  बायसी एसडीओ और कनिय अभियंता को इस की सुचना दी और जल्द से जल्द फ्लड फाइटिंग का कार्य करने को कहा गया। वही सुचना मिलते की युद्ध स्तर पर हो रहे कटाव को रोकने के लिए सबसे पहले बांस बेमबो आदी का प्रयोग कर कटान को कम किया गया

IMG 20220402 WA0072 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

वही कटाव कि स्तिथि का जाएजा लेने के लिए बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने पूरे टीम के साथ ईदगाह टोला कुम्हरुआ पहुंचा और वहाँ पहुंच कर नदी कटाव का पूरा सर्वेक्षण किया। वही उन्होंने अपनी वार्ता मे कहा कि अभी बरसात के मौसम होने के कारण बालू उपलब्ध नही होने कारण जियो बैग का कार्यनही हो पा रहा है एक से दो दिन के भीतर बालू उपलब्ध करा कर युद्ध स्तर पर जियो बैग का कार्य किया जाएगा

FB IMG 1640250351290 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

वही उन्होने अपनी वार्ता मे कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के लोग लेटर पैड उठाकर उन्ही जगह पर जाते है जहा पर कार्य का आदेश हुआ है।अगर उन्हे कार्य का आदेश कराना है तो कही नई जगह का आदेश कराए जहा कार्य कराना है। वही इस मौके पर क्षेत्र संख्या 33 के जिला पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर उर्फ प्रवेज नाज, क्षेत्र संख्या 34 के जिला पार्षद मोहम्मद मुख्तार आलम, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल राजीक, नदीम अख्तर, हसनैन रजा,एव ग्रामीणों के साथ साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

See also  पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए हो रहा मतदान

Leave a Comment