विधायक ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास 50 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ

 

 पूर्णिया/मनोज

बायसी प्रखंड क्षेत्र के सुगवा महानंदपूर पंचायत के चटांगी हाट में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास आरजेडी विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने फीता काटकर किया .जिनका प्राक्कलन राशि लगभग 75 लाख रुपैया है .आरजेडी विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि चटांगी हॉट में जो हॉस्पिटल का जमीन है उसमें कई वर्षों से विवाद चल रहा था

जो मामला न्यायालय में था .न्यायालय का फैसला आ जाने के बाद एक सप्ताह पूर्व अंचल पदाधिकारी द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया, तब आज शिलान्यास किया गया . उन्होंने कहा कि अभी और कई उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करना है . मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशिद रजा ने कहा कि यहां उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं को बहुत फायदा होगा. वही ग्रामीणों में काफी उत्साह है

वहां के ग्रामीणों में काफी तकलीफ होती थी डिलीवरी पेशेंट या किसी तरह की बीमारी हो सुविधा आप इस क्षेत्र में मिलेगा लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे काश मेरे क्षेत्र में हॉस्पिटल हो जाता लेकिन वह दिन आज आ ही गया अब बायसी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी . शिलान्यास के मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राजीक, जिला परिषद मोहम्मद मुख्तार आलम एवं परवेज आलम, पूर्व मुखिया मोहम्मद मोअज्जम ,सैयद शमसुद्दीन ,अब्दुल कादिर ,मोहम्मद शकूर समेत कई लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *