विधायक ने मृतक के परिजन से मिल बंधाया ढांढस

पूर्णियाँ/सनोज कुमार

अमौर थाना क्षेत्र के रैली बलुवाटोली गांव में विगत दिनों इन्टरमिडियेट छात्र संतोष कुमार यादव की हुई निर्मम हत्या पर क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान ने गहरा शोक प्रकट किया है तथा शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की है ।उन्होंने शोकाकुल परिवारो को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर बच्चों का पालन पोषण करे। समय बदलते देर नहीं लगती है, समाज उनके साथ है । उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है

इस परिवार को मैं देख रहा हूं, गरीब का एक होनहार बच्चा जो इन्टरमिडियेट में पढ़ रहा था और पढ़ लिख कर दरोगा बनने का सपना देख रहा था, उसकी जो निर्मम हत्या हुई है इसकी जितनी भर्त्सना की जाय कम है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से  विशेष  आग्रह कुय कहा है कि जिन लोगों ने ऐसे होनहार छात्र की एक साजिश के तहत निर्मम हत्या की है और इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है ऐसे कोई भी जालीम बचना नहीं चाहिए, सबको छानकर निकाले । ऐसे जालीमों को तो चौक चौराहे पर फांसी देना चाहिए । लेकिन देश का जो कानून है उसके मुताबिक दोषी को कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए । इस दौरान मृतक छात्र के माता पिता फूट फूट कर रोते विलखते हुए

विधायक को घटना का वृतांत सुनाया और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई । विधायक ने मृतक परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि रोने और मातम मनाने से जाने वाला लौट कर नहीं आयेगा । शब्र से काम लें और खुद को संभाले । मैं हर कदम पर आपके दुख में साथ हूं । इस घटना को चाहे कोई भी अंजाम दिया हो वे बक्से नहीं जायेगे । उन्होंने कहा कि लॉ एण्ड ऑडर का मसला सरकार का है । समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करना सरकार का काम है । जिस तरह से रोड एक्सीडेन्ट में लोग मारे जाते हैं अगर उनको मुआवजा दिया जाता है तो लॉ एण्ड ऑडर के अभाव में यदि किसी की जान जाती है या हत्या होती है तो ऐसे लोगों को भी मुआवजा देने का प्रावधान होना चाहिए । इस पर सरकार को गौर करना चाहिए ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *