विधायक ने 3 पीसीसी सड़को का किया शिलान्यास

 

पूर्णिया/ मनोज कुमार

बायसी विधायक सैयद रुकननुद्दीन अहमद ने डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के मजगामा पंचायत में 3 पीसीसी सड़क निर्माण का फीता काटकर शिलान्यास किया।

इस मौके विधायक सैयद रुकननुद्दीन अहमद ने कहा की मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विकास विभाग योजना के तहत डगरुआ में प्रखंड क्षेत्र के मजगामा पंचायत के सबसे पिछड़े इलाका में पूर्णिया जिले को कटिहार से जोड़ने वाली दोनों ओर सड़क बनने के बाद बीच में संपर्क सड़क नहीं बने रहने के कारण वर्षों से लोग परेशान थे।विधायक ने कहा कि चुनाव के पूर्व उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी जीत हुई तो बॉर्डर क्षेत्र में सड़कों को जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इन 3 सड़कों के शिलान्यास से चुनाव के पूर्व किए गए वादों को उन्होंने पूरा कर दिया। तीनों सड़को का निर्माण करीब 43 लाख से किया जाएगा।

मौके पर मो. शाहिद रजा, डॉ शफीक, सरपंच मो. शाहिद, मो आरिफ, मो. वशीक, डॉ महबूब आलम, शमशाद आलम, अफसर आलम, खाजा अमान एवं मो. ताज आदि मौके पर मौजूद थे।तीन पीसीसी सड़कों शिलान्यास मे मजगामा में प्रो नवाज के घर से नियामत के घर तक, अक्षयपुर से अयान के घर तक, कन्हरिया बड़ी कब्रिस्तान होते हुए हसन के घर तक शामिल है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *