विधायक लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर जदयू नेताओं ने जताया हर्ष

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: प्रदेश में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंगलवार को मंत्रालय विस्तार में एक बार फिर से धमदाहा विधानसभा के जदयू विधायक लेसी को शामिल किए जाने पर जदयू नेताओं ने हर्ष जताया इस मौके पर जदयू नेताओं में धमदाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल,मो सजाउल ,विकास मण्डल ,मो हलीम,जदयू युवा नेता प्रशांत झा,जितेंद्र मुखिया आदि शामिल है

ने मन्त्री लेसी सिंह को बुके देकर खुशी का इजहार किया साथ ही उन्होंने कहा कि धमदाहा की आन बान और शान विकास पुत्री लेसी सिंह को महागठबंधन सरकार ने भरोसा जताते हुए एक बार पुनः पूर्व मंत्रालय में जागह दी है जिसके लिए जदयू नेताओं ने महागठबंधन सरकार का आभार व्यक्त किया

कहा कि मंत्री लेसी सिंह अपने कर्तव्य के लिए जाने जाते है उनकी कर्तव्यनिष्ठा के चलते ही महागठबंधन सरकार ने उनपर भरोशा करते हुए जनता की सेवा करने का सुअवसर दिया है साथ ही कहा कि आने वाले समय मे जदयू उसी मजबूती के साथ अपना गठबंधन धर्म निभाएगी हर्ष।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *