विधालय में अटल टिकरिंग लैब की शुरुवात की गई

IMG 20220919 WA0022 अजय प्रसाद/जोगबनी

अजय प्रसाद/जोगबनी

अररिया: भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा राधाकृष्ण सरस्वती विद्या , मंदिर , पटेलनगर जोगबनी में अटल टिंकरिंग लैब कि शुरवात कि गयी | अटल टिंकरिंग लैब कि उद्घाटन सामूहिक रूप से फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी , प्रांतीय सह सचिव रामलाल सिंह , फारबिसगंज विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष मिश्र , विद्यालय के सचिव श्री राजनन्दन यादव , कोषाध्यक्ष श्री भागवत प्रसाद मेहता , समिति के अन्य सदस्य गण , शिक्षाविद प्रकाश चन्द्र विश्वाश , समाज सेवी मिस्टी सिन्हा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन पश्चात् नारियल फोड़ कर किया गया 

IMG 20220730 WA0122 अजय प्रसाद/जोगबनी

इस मौके पर प्रांतीय सह सचिव श्री राम लाल सिंह ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से विद्यालय में भैया – बहन के बिच वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी। 21 वीं शताब्दी में तकनिक का बड़ा महत्व है ऐसे में राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर ने जोगबनी में तकनिकी शिक्षा का एक माहोल बनाया है

IMG 20220918 WA0094 अजय प्रसाद/जोगबनी

वही इस योजना का उद्घाटन करने पहुंचे माननीय विधायक विद्या सागर केसरी ने कहा कि कुछ साल पहले यह सोच थी कि दुनिया को अगर प्रगति के रास्ते पर लाना है तो विद्यालय में विज्ञान और तकनीकी पढाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बच्चों में नई सोच पैदा करने कि जरुरत है। इस मकसद से ही अटल टिंकरिंग  लैब योजना कि शुरुवात कि गयी है एवं यह लैब बच्चों में जिज्ञाशा पैदा करेगी

IMG 20220913 WA0001 अजय प्रसाद/जोगबनी

विधालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार धन्यवाद देते हुए कहा कि जोगबनी में तकनिकी शिक्षा कि मांग बहुत पुरानी थी और इस लैब को बनने पर उन्होंने जोगबनी के सभी वाशिओं को धन्यवाद् दिया।

See also  कुरसेला में अंतिम दिन 40 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Leave a Comment