विधुत चोरी करने वालों पर चला बिजली विभाग का डंडा तीन लोगों पर कराई गई प्राथमिकी दर्ज

रुपौली/विकास कुमार झा

रुपौली प्रक्षेत्र में लगातार बिजली चोरी की सूचना मिलने के उपरांत सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार के द्वारा 5 सदस्य टीम बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिस क्रम में रुपौली थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन के द्वारा अपने व्यवसायिक दुकान में बायपास मीटर के द्वारा कम बिजली बिल आने के उद्देश्य से बिजली की चोरी की जा रही थी।

कनीय विधुत अभियंता रुपौली आदित्य कुमार ने बताया इससे पूर्व भी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने मां हजरुन निशा के नाम से विद्युत कनेक्शन लिया था, जिसे 15 जून 2019 को विद्युत कर ज्यादा हो जाने के कारण उनका लाइन विच्छेदित कर दिया गया था। उस समय अजहरुद्दीन के मां के नाम पर 30565 रुपए का विद्युत राशि बकाया था। कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने रुपौली थाना में लिखित आवेदन देते हुए अजहरुद्दीन पर एक लाख सात सौ अरतालीस रुपए का जुर्माना लगाया है एवं उनके ऊपर विद्युत की सुसंगत में धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया था। वही टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी निवासी चंदन कुमार मंडल पिता मेंही मंडल एवं भावेश शर्मा पिता भोला शर्मा के ऊपर भी विद्युत चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है टीकापट्टी थाना में। 

कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने लोगों से अपील किया है ,आप लोग बिजली चोरी से बचें क्योंकि विभाग की तरफ से बहुत ही आसानी तरीके से बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है एवं उन्होंने लोगों से कहां है ,अपने बिल का भुगतान समय से जरूर करें। आपको बताते चलें एक महीने के अंदर बिजली विभाग की तरफ से यह आठवीं कार्रवाई है, जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गई है। छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार के साथ कनीय विधुत अभियंता आदित्य कुमार, कनीय सारणी आकाश कुमार,अजय कुमार, विभागीय मानव बल अजय कुमार अजय मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *