विवाह भवन गोलीकांड मामले में शुभम कुशवाहा ने कोर्ट में किया आत्मसर्पण

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

रजनी चौक स्थित माँ भवानी विवाह भवन में हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी शुभम कुशवाहा ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 28 मई को हुए इस गोलीकांड से लेकर अब तक शुभम कुशवाहा फरार चल रहा था। इसी फरारी के दौरान ही उसने शादी भी की जिसको लेकर अपहरण का एक मामला मरंगा थाना में दर्ज कराया गया है

के.हाट कांड संख्या 516/22 मे जदयू नेता अमरेंद्र कुशवाहा के पुत्र शुभम कुशवाहा, मरंगा बसंत बिहार निवासी नंदू उर्फ़ नरेंद्र कुमार व जनता चौक महराजी हाता निवासी विवेक कमार नामजद अभियुक्त है। फरारी की स्थिति में सभी के घर इस्तेहार भी चिपकाया गया था। मगर कुर्की जब्ती की कार्यवाई से पहले शुभम कुशवाहा ने आज आराम से कोर्ट में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *