कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत विशनपुर में कालाजार प्रभावित प्रभावित चिन्हित ग्रामों के टोले में मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अजमल हुसैन के नेतृत्व में कालाजार उन्मूलन को लेकर दवा का छिड़काव कोढा के दलों द्वारा किया गया मुखिया प्रतिनिधि ने आम जनों को जागरूक कर कहा कि यह दवा बहुत ही लाभकारी है जब भी टीम आपके घरों में जाए तो इनका छिड़काव सभी कमरों सहित गौशाला पूजा घर बरामद
शौचालय, सहित पूर्ण रूप से छिड़काव अवश्य करावे साथ ही साथ अपने घरों के आसपास समय समय पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और अपने घरों के आसपास नमी नहीं होने दे पानी जमा नहीं होने दे सोते समय मच्छरदानी का हमेशा प्रयोग करें। ताकि हमारा पंचायत सहित हमारा प्रखंड सहित जिला कालाजार मुक्त हो सके। संभावना है कि कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी हमारे गांव में हो सकती है
जिससे कालाजार का फैलाव न हो इस दवा के छिड़काव से जिसका नाम सिंथेटिक पारा थ्राइड है बालू मक्खी को मारने के लिए बहुत ही कारगर है। वही इस जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता कैलाश पासवान,व क्षेत्रीय कार्यकर्ता मुसाय रविदास, कैलाश दास,शिवजी रविदास , के साथ उनके टीम की सभी सदस्य मौजूद थे।