सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़
फलका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पामेला टुडू ने सेविकाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
इसके माध्यम से सभी माताओं को संदेश दिया जा रहा है कि शून्य से छह माह तक बच्चों को सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही पिलाना है और देश में कुपोषण स्तर को दूर भगाना है। सीडीपीओ पामेला टू डू ने बताया कि 0 से लेकर 6 माह तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाना चाहिए।
अन्य तरह की दूध एवं पानी पिलाने से बच्चे की मानसिक शारीरिक रूप से कुपोषित हो जाते हैं। सेविका बिंदा कुमारी, सरिता कुमारी, अनुपम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, द्रोपति कुमारी लगभग प्रखंड के सभी सभी का मौजूद थे।