पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
कोसी माटी के चित्रकार राजीव राज हमेशा अपनी कलाकृति में कोसी के पृष्टभूमि को केंद्र में रख कर चित्रकारी करते हैं! 2008 ई की प्रलयंकारी बाढ़ विभीषिका को चित्रकार राजीव राज ने दर्जनों पेंटिंग के माध्यम से कोसी के क्रोध और उग्र स्वभाव के कारण को अपने पेंटिंग के माध्यम से स्पष्ट किया था ।कोसी नदी के उद्गम से लेकर संगम तक की पूरी धर्म ग्रंथ कथाओं को उन्होंने कैनवास में रूप दिया था। कोसी की सात बहनों को पहली बार चित्रकार राजीव ने कैनवास पर मूर्त रूप दिया है। कोसी नदी की त्रासदी पर बनाई गई इनकी उत्कृष्ट कलाकृति से चित्रकार राजीव चर्चा में आए थे! 2011 ई में चित्रकार राजीव ने कोसी त्रासदी पर बनाई हुई कुछ पेंटिंग्स को फाइन आर्ट अमेरिका के साइट पर दिया था!! 2012 ई में पहली बार राजीव राज को स्विट्जरलैंड के बेसल शहर में अंतराष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिला था जिसमे राजीव राज अपनी कोशी शैली में कुल बारह पेंटिंग की प्रर्दशनी लगा कर पूर्णिया ही नहीं बिहार को गौरवांवित किया
गौरतलब है कि
“प्रलय और भ्रम”पर वर्ल्ड प्रेस के अंतर्गत आर्टिकल में आर्टमोस्को द्वारा चयनित विश्व की कुछ चुनिंदा पेंटिंग जिसमें माइकल एंजेलो ,लियोनार्डो द विंची ,रॉक ऐडम्स , सुमुएल बर्टन, जॉन एवरेट मिल्लास के साथ साथ चित्रकार राजीव राज की कोशी प्रलय की पेंटिंग शामिल है जो एक अतुलनीय उपलब्धि है !! राजीव राज का कहना है कि विश्व के महान चित्रकारों के चित्रों के सामने हमारी कृति का होना सूरज को दिया दिखाने के बराबर है!कोशी शैली के पेंटिंग के माध्यम से चित्रकार राजीव ने केवल पूर्णिया नहीं देश का भी नाम रौशन किया है!! इसी कड़ी में 2017 में जापान के टोक्यो में इंटरनेशनल आर्ट फेयर में चित्रकार राजीव राज की कोसी पेंटिंग शैली पर आधारित कुल बारह चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी
पुनः 2018 ई में एक बार फिर राजीव राज ने विश्व की सबसे बड़ी अटल बिहारी वाजपेई जी की पेंटिंग लगातार 31 घंटे में बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था जिसके तहत उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ,इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया । 2020 ई में एक बार फिर बिहार का सर्वश्रेष्ठ कला पुरस्कार “राधा मोहन पुरस्कार ” से बिहार सरकार द्वारा चित्रकार राजीव राज को सम्मानित किया गया था
इन तमाम उपलब्धियों से लोथ पोथ अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार राजीव राज की तूलिका निरंतर नए कीर्तिमान को गढ़ती रही है। बिहार के कलाकारों को कोशी पेंटिंग शैली की प्रशिक्षण के लिए राजीव राज ने एम जे स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी संस्थान का निर्माण किया है जिसमें चुनिंदे कलाकारों को मुफ्त में कोशी पेंटिंग शैली की प्रशिक्षण दी जाएगी।