विश्व हिन्दू रक्षा संगठन ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

विश्व हिन्दू रक्षा संगठन की और से आज भव्य तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई जहाँ सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल थे। गाजे बाजे के साथ निकली यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति की जोश पूरे सहर वासियों में ला दिया तथा 15 अगस्त से पहले ही देशभक्ति का समा बांध दिया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पिछले 5 वर्सो से 13 अगस्त को विश्व हिंदू रक्षा संगठन की और से तिरंगा यात्रा निकाली जाती है जहाँ सभी देशभक्त इस यात्रा में शामिल रहते है। आगे डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत मे झूमते लोग तथा कतार बध चलते और सेकड़ो की संख्या मे लोग और सभी के हातो मैं तिरंगा, एक अलग जोश देखने को मिल रही थी

जगह जगह सर्बत तथा पानी की व्यस्तता भी की गई थी। यह यात्रा पुर्णिया कॉलेज से सूबह 11 बजे पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई जो थाना चौक,आर.एन. शाह चौक, लखन चौक,रजनी चौक, लाइन बाजार,फोर्ड कंपनी होते हुए इंद्रा गांधी स्टेडियम मैं समाप्त की गई। इस तिरंगा यात्रा मैं पुर्णिया के गणमान्य लोग भी शामिल थे। जिसमें समाजसेवी निरंजन कुशवाहा  के अलावा कई समाज सेवी और देश भक्त भी शामिल थे

 यात्रा को सुचारू रूप से देख रेख विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर अध्यक्ष सोनू सिंह,प्रभारी नंदन श्रीवास्तव, महामंत्री बिनोद कुमार, सीमांचल प्रभरी कुन्दन भगत, रवि रंजन,विक्रम शंकर, अशोक कुमार,महिलामोर्चा अध्य्क्ष ज्योत्सना कुमारी, उपाध्यक्ष सुनीति सिन्हा, सचिव सोनिका पाहुजा के अलावा कई लोग के ऊपर थी। समापन अस्थल पर सभी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि लोगो मे देशभक्ति को जगाने के लिए पिछले 5 वर्सो से तिरंगा यात्रा निकाली जाती है ताकि आने वाली पीढ़ी देशभक्त बने और अपने रास्ट्र के प्रति समर्पित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *