पूर्णिया/रौशन राही
जिले के सभी प्रखण्डों में विषहरी पूजा एवं मोहर्रम को लेकर जहाँ पुलिस बल मजिस्ट्रेट तैनात थे । वहीं अर्धसैनिक बल के रूप में हजारों ग्रामरक्षा दल के जवान पदाधिकारी द्वारा बताए गए रूट लाइन के हिसाब से बंटे थे । जिले के बनमनखी, रुपौली में होने वाली विषहरी पूजा में शांतिपूर्ण व्यस्था बनाए रखने के लिए ग्रामरक्षा दल के जवान मौजूद थे
वहीं मोहर्रम को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए ग्रामरक्षा दल के जवान जुटे दिए । दलपति एवं ग्रामरक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा , कोषाध्यक्ष अनिल अकेला ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड अध्यक्ष की निगरानी में ग्रामरक्षा दल के जवान को तैनात किए जाते हैं
मोहर्रम सम्पन्न होते ही वे लोग झूलन मेला एवं कृष्णअष्टमी मेला को सफल करने में जुट जाएंगे । खगेन्द्र झा ने बताया कि सम्बंधित थानाध्यक्ष के निर्देश पर ग्रामरक्षा दल के जवान शांतिव्यवस्था बनाए रखने लिए एक पेड़ पर खड़ी उतरने का काम करती है ।