विषहरी पूजा एवं मोहर्रम में ग्रामरक्षा दल के जवान ने अपनी भागीदारी निभायी

 

IMG 20220808 WA0120  

पूर्णिया/रौशन राही

जिले के सभी प्रखण्डों में विषहरी पूजा एवं मोहर्रम को लेकर जहाँ पुलिस बल मजिस्ट्रेट तैनात थे । वहीं अर्धसैनिक बल के रूप में हजारों ग्रामरक्षा दल के जवान पदाधिकारी द्वारा बताए गए रूट लाइन के हिसाब से बंटे थे ।  जिले के बनमनखी, रुपौली में होने वाली विषहरी पूजा में शांतिपूर्ण व्यस्था बनाए रखने के लिए ग्रामरक्षा दल के जवान मौजूद थे

IMG 20211204 124826  

वहीं मोहर्रम को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए ग्रामरक्षा दल के जवान जुटे दिए । दलपति एवं ग्रामरक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा , कोषाध्यक्ष अनिल अकेला ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड अध्यक्ष की निगरानी में ग्रामरक्षा दल के जवान को तैनात किए जाते हैं 

IMG 20220414 WA0064  

मोहर्रम सम्पन्न होते ही वे लोग झूलन मेला एवं कृष्णअष्टमी मेला को सफल करने में जुट जाएंगे । खगेन्द्र झा ने बताया कि सम्बंधित थानाध्यक्ष के निर्देश पर ग्रामरक्षा दल के जवान शांतिव्यवस्था बनाए रखने लिए एक पेड़ पर खड़ी उतरने का काम करती है ।

See also  बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद

Leave a Comment