वीआईपी के विधायकों को तोड़ना लोकतंत्र का अपमान नहीं?, VIP के देव ज्योति का बीजेपी पर हमला

लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा को नीतीश कुमार के राजद के साथ जाना जनादेश का अपमान लग रहा है. लेकिन भाजपा को यह भी बताना चाहिए जब वीआईपी के तीन विधायकों को अपने पाले में ले लिया, उस समय जनादेश का अपमान नहीं था?. वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि आज भाजपा की पोल बिहार में खुल चुकी है. भाजपा की योजना क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की है. वह किसी तरह से बस सत्ता चाहते हैं.

देव ज्योति ने कहा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में चुनी गई सरकार को जिस तरह बदला गया, वैसे ही बिहार में भी स्थिति बनाई जा रही थी. वीआईपी के बाद अपने ही सहयोगी पार्टी को तोड़ने का प्रयास फिर से किया जा रहा था, लेकिन इस बार वे असफल हो गए, उनकी पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बिहार में भाजपा जल्द ही बेरोजगार होगी और आज उसकी स्थिति वैसी ही बन गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम होना चाहिए कि यह बिहार है.

दरअसल दरअसल नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर 10 अगस्त को प्रदेश में नई सरकार बना ली थी. जिसके बाद बुधवार को महागठबंधन सरकार ने सदन में विश्वास प्राप्त कर लिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी. बिहार विधानसभा में विश्वासमत वोटिंग की प्रक्रिया में भी पारित हो गया है. इस प्रक्रिया में पक्ष में 160 विधायकों ने वोट दिया. वहीं विपक्ष में 0 विधायकों ने वोट दिया.

इससे पहले फ्लोर टेस्ट पर बहस के दौरान BJP ने मुख्यमंत्री पर तंज किया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. साथ ही सीएम पर जनादेश के अपमान का भी आरोप लगाया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आरोप पर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि मेरे साथ 7 दल हैं. आठवें ने भी समर्थन कर दिया है. सिर्फ आप विपक्ष में हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं को कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला जगह देगा.

The post वीआईपी के विधायकों को तोड़ना लोकतंत्र का अपमान नहीं?, VIP के देव ज्योति का बीजेपी पर हमला appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *