वीआईपी पार्टी चलें गांव की ओर

वीआईपी पार्टी चलें गांव की ओर—-

वीआईपी पार्टी जिला कमेटी की पुनर्गठन कर विस्तार किया गया। बिहार शरीफ जिला मुख्यालय के बड़ी पहाड़ी महेश मैरेज हॉल में वीआईपी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता वीआईपी जिला अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार बिन्द ने की, एवं मंच संचालन श्री सोफल निषाद ने किया।सर्वसहमति से जिला कमेटी का विस्तार करते हुए।

बुथ स्तर से प्रखंड स्तर कमेटी की गठन पर प्रशिक्षण दिया गया।*सभी ने पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जी के विचार धारा को सराहा,उन्होंने बम्बे जैसी ऐसो मौज की जिंदगी को छोड़कर बिहार आए और निषाद विकास संघ के बैनर तले पूरे बिहार में समाज व दबे-कुचले शोषित बंचित लोगों को जगाने का कार्य किया।

4 नवम्बर 2018 में निषाद विकास संघ के बैनर तले गांधी मैदान पटना में दस लाख लोगों की रैली कर वीआईपी पार्टी की गठन गांधी मैदान पटना में किया। और वीआईपी पार्टी की घोषणा की। सभी दबे-कुचले बंचित शोषित समाज के लिए आवाज उठाने का कार्य हमेशा करते रहते हैं।

सभी कार्यकत्र्ताओं ने ठाना है, मुकेश सहनी जी को विचारधारा को घर घर पहुंचाना है।* और 2025 में मुकेश सहनी जी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।

सर्वसहमति से जिला उपाध्यक्ष,जिला प्रधान महासचिव, जिला महासचिव, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता, जिला मिडिया प्रभारी एवं जिला कमेटी सदस्यों आदि विभिन्न पदों पर मनोनीत किया। जिला प्रवक्ता राज एवं प्रशांत कुमार को मनोनीत किया गया।

जिला मिडिया प्रभारी आरके सागर एवं विक्की कुमार को पदभार दिया गया।बैठक में सैकड़ों वीआईपी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *