वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में शराबबंदी बेअसर साबित होती नजर आ रही है. वैशाली जिले के राघोपुर में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी.

वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. यहां शुक्रवार की देर शराब पीने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. तबीयत बिगड़ने पर पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की मौत हो गई और दो लोग अभी भी बीमार हैं.

The post वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका appeared first on Live Cities.

Leave a Comment