व्यवसाई संघ की बैठक में फुटकर दुकान सड़क से 3 फीट दूर हटकर लगाए दुकान

कोढ़ा/ शंभु कुमार

कोढ़ा अंचलाधिकारी  के द्वारा पूर्व में खाली कराए गए अतिक्रमण को पुनः अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण कर लेने के संबंध में 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था ।जिसको लेकर व्यवसाई संघ ने बैठक कर निर्णय लिया कि

NH 31 के दोनो तरफ सर्विस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए,,यात्री बसों के सुचारू रूप से परिवहन के निमित्त डोमन चौधरी जी के अध्यक्षता में एक आम बैठक आहूत की गई। तत्पश्चात दोनो सर्विस सड़क में सभी फुटकर दुकानदार के संग घूम घूम कर सड़क से तीन फिट छोड़ कर फुटकर दुकानदारों को अपना अपना दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है।वही इस वैठक में प्रखंड अध्यक्ष भाजपा डोमन चौधरी ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, समाजसेवी अमन कुमार जैम, आनंदमूर्ति व अन्य व्यवसाई संघ के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Comment