सासाराम /बालमुकुन्द यादव
रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम मुख्यालय से 11 किलोमीटर की दूरी शिवसागर थाना अंतर्गत किरहिंडी रोड स्थित शकुंतलम इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एजुकेशन परिसर में शनिवार को बीएड एवं आईटीआई के सत्र 2020/21 / 2022-24 में आने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इद्रिसी व आइटीआइ के नोडल पदाधिकारी परमेश पराशर एवं ने संयुक्त रूप से किया।साथ ही आइटीआइ से पास होने वाले टाप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया
संस्थान के संस्थापक सदस्य सियाराम सिंह, डायरेक्टर अनिल सिंह, प्रधानाध्यापक अवधेश कमार मिश्र, आइटीआइ के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद व उप प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान बी.एड कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सत्र 2020/21 2022/24 के छात्र छात्राओं को आईटीआई शाकुंतलम बी.एड कॉलेज के प्रांगण में श्रम अधिकारी के द्वारा पुरस्कार देकर नवाजा गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि नए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के माध्यम के द्वारा कई तरह की टिप्स दिए गए
सम्मान पाने वाले छात्रों में अभिनव आनंद आदित्य प्रकाश, बृज किशोर, राहुल कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार, हिमांशु कुमार, शंकर कुमार व आदित्य राज मुख्य थे। कालेज के रुकमणी सभागार में चल रहे कार्यक्रम के दौरान छात्रा श्वेता कुमारी, अजमेरी, अर्चना, प्रीति, सुमन व स्वाति ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।