शकुंतलम बी एड एवं आईटीआई कॉलेज में मनाया गया बाल दिवस

IMG 20221115 WA0204 सासाराम / बालमुकुन्द यादव

सासाराम / बालमुकुन्द यादव

 सासाराम : शकुंतलम बीएड कॉलेज एवं शकुंतलम आईटीआई कॉलेज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के आवास पर धूमधाम से बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। शकुंतलम बीएड कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज के संस्थान के संस्थापक सदस्य सियाराम सिंह डायरेक्टर अनिल सिंह ने बताया स्टूडेंट एंड टीचर के द्वारा केक काटकर के मनाया गया

IMG 20221110 WA0168 सासाराम / बालमुकुन्द यादव

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईटीआई कॉलेज के उप प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने अपने कॉलेज के स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के निर्माण में उनका योगदान को भुलाया नहीं जा सकता आज पूरा देश में बाल दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है

IMG 20221113 WA0025 सासाराम / बालमुकुन्द यादव

नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता और उन्होंने देश की आजादी में बेहद खास योगदान दिया ।था नेहरू के विचारों ने लाखों युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था। नेहरू के विचारों को अपनाकर हम लोग अपने जीवन में एक बेहतर बदलाव ला सकते हैं।

See also  पटना हाईकोर्ट ने मधुबनी के एक अंचल अधिकारी पर कड़ा रुख अपनाते हुए अविलंब ससपेंड करने का निर्देश दिया

Leave a Comment