लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पटना में नीतीश-तेजस्वी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जहां नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे लेकर बिहार के राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
बिहार में महागठबंधन की दोबारा सरकार आने से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली के कई राजद कार्यकर्ता पटना गए हैं. इस दौरान राजद नेता केदार यादव भैंस पर चढ़ कर पटना जाते हुए दिखे.
बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली से राजद कार्यकर्ता पटना जा रहे हैं. इस बीच भगवानपुर में दिखा राजद नेता केदार प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. राजद नेता ने बताया कि भाजपा के कारण बिहार में धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही थी. समय रहते महागठबंधन के लोगों ने सरकार बना दिया. उन्होंने कहा कि लालू जी, नीतीश जी, तेजस्वी जी, राजश्री जी और राजमाता राबड़ी देवी जी को इसके लिए बिहार की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई.
The post शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक appeared first on Live Cities.