शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिला में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस एड़ी चोटी एक किए हुए हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आते रहती है. इसी सिलसिले में काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पर निलंबन की कार्रवाई हुई है. 

बता दें कि रविवार को काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में श्रवण राम नामक एक सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक के पुत्र SBI बैंक कर्मी राणा प्रताप बहादुर ने अपने पिता के बारे में बताया था कि उनके पिता की मौत शराब पीने से हो गई है.

इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इलाज के दौरान जयश्री गांव के ही मुन्ना साह नामक एक अन्य व्यक्ति की भी मौत पटना में हो गई थी जिसके बाद रोहतास के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है

बता दे कि उस शराब कांड में इलाके में चर्चा थी कि जयश्री गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी जिसमें मात्र एक मृतक श्रवण राम के पुत्र ने शराब पीने की बात स्वीकारी थी जबकि जितेंद्र साह एवं मुन्ना साह की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. वहीं दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया था कि गांव के ही शिवजी साह के आंखों की रोशनी चली गई हैं. 

The post शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड appeared first on Live Cities.

See also  गव्हाची पेरणी करताना कोणती खते द्यावीत? सोबत जाणून घ्या इतरही पिकांचे व्यवस्थापन

Leave a Comment