शराब के नशे में मिथुन चक्रवर्ती संग काँग्रेस नेता गिरफ्तार

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में कांग्रेस नेता आदर्श साहा सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।मालूम हो की  बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे उसी दौरान सभी की गिरफ्तारी हुई। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मौके पर मशीन से जांच किये जाने पर कांग्रेस नेता आदर्श कुमार साहा और राजेश मंडल के साथ साथ मिथुन चक्रवर्ती, मृणाल राय, निक्कू कुमार साह के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। 

वहीं रामपुर चेकपोस्ट पर टेढ़ागाछ निवासी मुख्तार आलम, तहमीद अहमद, फैयज तलब, लालबाबू और जलया सोरेन को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में अलग अलग केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

बताते चलें कि इससे पूर्व भी कांग्रेस नेता आदर्श साहा को बंगाल में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।उत्पाद विभाग की लगातार कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पूर्व विहिप के नेता चिंटू त्रिपाठी को भी उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *