मो० मुस्तकीम/ कदवा
कदवा थाना क्षेत्र के गेठौड़ा पंचयात से पुलिस ज्यातदी का मामला सामने आया है। घटना के सबन्ध में पीड़ित गेठौड़ा पंचायत के वार्ड संख्या (6) नदिपुर निवासी 30 वर्षीय दीपक किस्कू ने बताया कि रविवार संध्या वे लोग घर में खाना बना रहे थे कि अचानक घर पर पुलिस पहुंची गई और पुलिस के द्वारा कहने लगा कि तुम्हारे द्वारा शराब की बिक्री की जाती है।
शराब बिक्री की बात को मेरे द्वारा इनकार कर दिए जाने पर कदवा पुलिस मेरे साथ मारपीट करने लगा पुलिस ने बंदूक का कुंडा से मार कर सर फोर दिया और हम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और यह देख कदवा पुलिस वहां से फरार हो गई।वही वार्ड सदस्य ने बताया कि इधर पुलिस की ज्यातदी कुछ ज्यादा बढ़ गई है। निर्दोष के साथ मारपीट करना गलत है। घायल युवक का इलाज हमलोगों ने दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
वही कदवा पुलिस की इस हरकत पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस कप्तान से कार्यवाई करने की माँग की है।