शराब मामले में हाजत में हुए मौत पर परिजन से मिले पप्पू यादव

 

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

प्राणपुर में शराब तस्कर के आरोपी मृतक प्रमोद कुमार सिंह के अमदोल गांव जन अधिकार पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे। मृतक के गांव पहुंचकर उनके सभी परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों से घटना की विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी लिया । मृतक के पत्नी शेफाली देवी ने उसे  बताया कि प्राणपुर पुलिस द्वरा मेरे पति के साथ बर्बरता के साथ मारपीट कर हत्या कर दिया गया है। परिजनों ने  जानकारी दिया कि हाजत में ही प्रमोद की मौत हो गयी थी। 

परिजनों को बिना जानकारी दिए ही शव को  पुलिस स्वास्थ्य प्राणपुर लेकर गयी थी।  श्री यादव ने बताया कि प्राणपुर में  पुलिस के कारण हुए यह घटना बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि घटना की सभी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे। उन्होंने घटना के संबंध में आईजी से भी दुरभाष पर बात किया। उक्त पार्टी के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इस घटना में कई निर्दोष लोगों के नाम पर भी प्रार्थमिकी दर्ज हो गयी है। घटना की हर तरीके से जांच कर पुलिस द्वरा कार्रवाई की जानी चाहिए थी। सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार मामला दर्ज होने चहिए।

 

पप्पू यादव ने मृतक के पत्नी सफाली देवी को आर्थिक मदद के रूप में नगद पच्चीस हजार रुपये दिए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि घटना की जांच उच्च स्तर से कराई जाएगी । इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख रोशनी खातून, शिवनारायण यादव ,मुखिया प्रमोद सिंह ,जुलुम सिंह ,मो हन्नान ,तारिक अनवर ,मो सोनू ,गुलाम रब्बानी ,हाफिज अब्दुल्ला ,किशन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *