पूर्णिया/वाजिद आलम
डगरुआ प्रखंड मे डीडीसी मनोज कुमार ने लोहिया स्वच्छता अभियान अभियान के तहत साफ सफाई अभियान की शुरुआत की।डीडीसी मनोज कुमार ने हरखेली पंचायत में डस्टबिन एवं ई-रिक्शा और कचरा डैंपिंग करने की शुरुआत को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि जिले में पूरे जिले में 9 जगह इसकी शुरुआत की गई है। जिसका शुभारंभ जिला परिषद चेयरमैन वहीदा सरवर के हाथों से हुई है। वही डीडीसी मनोज कुमार ने बताया कि शहर के भांति गांव में भी इस तरह का योजना लाकर साफ सफाई को ध्यान में लाएं
वहीं पंचायत में पेडल रिक्शा के आगे के चक्का में हवा नहीं रहने के कारण डीडीसी मनोज कुमार ने सवाल उठाया और कहा कि जिस रिक्शा का टायर आज ही पंचर हो जाए तो आगे क्या हो सकते हैं।वही डगरूआ प्रखंड के जिला पार्षद प्रतिनिधि गुलाम सरवर ने कहा कि समाज के लोग खासतौर से रोड पर ही कचरा फैला देते हैं जिससे गंदगी रहने के कारण स्वास्थ खराब हो जाते हैं। इसलिए आप लोग साफ सफाई अवश्य रखें। वही प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष शमशाद आलम ने ठोस और द्रव अपशिष्ट के बारे में लोगो को बताया और दोनो का निष्पादन अलग अलग करने को कहा
वही मौके पर प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, अंचल पदाधिकारी रमन कुमार सिंह, डगरूआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल, मुखिया शमशाद आलम, समाजसेवी मुजफ्फर हुसैन, उप प्रमुख मुजाहिद सुल्तान जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम सरवर मुखिया नेय्यार आलम और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।