शहर के धर्म सभा भवन में महर्षि मोदनसेन महाराज जी का मनाई गई जयंती समारोह, गयाजी कान्य कुब्ज हलवाई महासभा के बैनर तले किया गया आयोजन।

गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

गया के धर्मसभा भवन में गयाजी कान्यकुब्ज हलवाई महा सभा के बैनर तले महर्षि मोडनसेन महाराज जी का जयंती समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई, इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी शामिल हुए,जबकि कई समाजसेवी भी  समारोह के मौके पर शामिल हुए।

बता दें कि कोरोना काल के 2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष पाकशास्त्र प्रनेता कुलगुरू महर्षि मोदन सेन महाराज जी का जयंती समारोह अक्षय नवमी के दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बता दे कि इसके पहले शोभायात्रा निकाली गई जो रामदुलारी कुंवर कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई धर्मशाला से निकल कर गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड,टेकारी रोड टावर चौक, रमुना रोड होते हुए धर्म सभा भवन पहुचा, जहां धर्म सभा भवन में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें पहले महर्षि मदन सेन महाराज जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ,उपाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव रंजन,  राजेश कुमार, पति नैना देवी, विश्वनाथ प्रसाद, गोपाल प्रसाद, लाल जी बाबू, श्याम बाबू, पहलाद प्रसाद, रवि कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे सचिव मनोज कुमार, उप सचिव महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मुख्य मीडिया प्रभारी आशीष गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता 

सहित समाज से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए साथ ही इस समारोह के मौके पर समाज से जुड़े लोगों ने कई अपनी मांगों को रखा गया।

See also  पुरानी पेंशन सहित समान वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने राष्ट्रपति के नाम प्रेषित किया आवेदन

Leave a Comment