शहीद मेला में शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि

 

सिटिहलचल/रौशन राही

पूर्णियाँ:मीरगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर चंदवा में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष में शहीदों की याद में शहीद मेला का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथियों में  बिरेन्द्र हांसदा, झायुमो के बिहार प्रदेश संयोजक बाबा, अशोक साह केंद्रीय सदस्य, मुंशी मरांडी, औंकार नाथ वर्णवाल, पूर्व जिलापरिषद जय प्रकाश पासवान, अशोक कुमार हांसदा जिला परिषद सदस्य शहीदों को नमन कर केंडल जलाकर पुष्पाजंलि किया 

ततपश्चात मेला में आयोजित फुटबॉल, हॉकी, बैटमिंटन, कबड्डी, कुश्ती एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मेला मालिक धनेश्वर मुर्मू सचिव कालिदास हेंब्रम सहित सभी ग्रामवासीयो ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया साथ ही मेला को सुव्यव्यस्थित तरीके से संचालन हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए शहीदों की याद में 5 मिनट का मौन रखकर शौक सभा किया 

जिला परिषद सदस्य अशोक हांसदा ने कहा देश मे जब जब मुसीबत आया  आदिवासियों ने अपनी बलिदानी देकर मातृ भूमि की रक्षा करने का काम किया है । शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बारे में उनके कार्यो की खूब सराहना किया ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *