शांतिपूर्वक चल रहा है शास्त्री प्रथम खंड की परीक्षा

 

IMG 20220903 WA0115  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बड़हरा कोठी। प्रखंड अंतर्गत राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शास्त्री प्रथम खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह सीताराम चमरिया कालेज के प्राध्यापक सुबोध कुमार झा ने बताया कि यहां अररिया, कटिहार एवं पूर्णिया के उपशास्त्री एवं शास्त्री प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय खंड के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 29 अगस्त,30 अगस्त एवं 31अगस्त को उपशास्त्री के छात्रों का परीक्षा सम्पन्न हो चुका है तथा 1 सितम्बर से शास्त्री प्रथम खंड का परीक्षा आयोजित किया जा रहा है जो 3 सितम्बर तक चलेगा

IMG 20211026 WA0046  

केंद्राधीक्षक सुबोध कुमार झा ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर 5 सितम्बर से 7 सितंबर तक शास्त्री द्वितीय खंड तथा 8 सितम्बर से 10 सितंबर तक शास्त्री तृतीय खंड का परीक्षा लिया जाएगा। केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा  के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की सुरक्षा के लिए बड़हरा थाना पुलिस द्वारा लगातार गस्त लगाया जा रहा है।38 साल बाद लगातार दूसरी बार कालेज में केंद्र बनाए जाने पर कॉलेज कर्मियों के बीच खुशी      प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के सुखसेना गांव में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई तथा पूर्णिया जिला के एकमात्र संस्कृत कॉलेज राधा उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना के शिक्षकों व कर्मियों में लंबे अर्से बाद लगातर दूसरी बार कालेज में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर खुशी का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण व कालेज कर्मी वर्तमान प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र के लगनशीलता और कर्मठता तथा जीर्ण शीर्ण व शिथिल पड़ चुके कालेज केविकास में सराहनीय योगदान तथा सकारात्मक पहल की प्रशंसा कर रहे हैं

IMG 20220827 WA0115  

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय अंतर्गत अध्ययन,अध्यापन व संसाधन  में इस महाविद्यालय का विशिष्ट स्थान व ख्याति था तथा यहाँ प्रतिवर्ष परीक्षा केंद्र बनाया जाता था। लेकिन 1983 -84 के बाद से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण इस कालेज में परीक्षा केंद्र नही बनाया गया।  36 साल बाद सन 2020 में  विश्वविद्यालय द्वारा कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था तथा पुनः 2022 में महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।  स्थानीय ग्रामीण व क्षेत्रीय प्रबुद्धवर्ग इसे वर्तमान प्राचार्य के लगन व परिश्रम का प्रतिफल मान रहे हैं। प्राचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र ने बताया कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण विहार है।  विश्वविद्यालय अंतर्गत पूर्णिया प्रमंडल के सभी कालेज में अध्ययनरत उपशास्त्री,शास्त्री और आचार्य के  छात्रों का परीक्षा केंद्र राधा उमाकान्त संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना को बनाया गया है।

See also  अब जेल से बाहर आएंगे राजीव गांधी के हत्यारे – सुप्रीम कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश

Leave a Comment