डेस्क : भारत में टेलीकॉम कंपनियां काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। देश में 4G नेटवर्क के बाद अब 5G हाई स्पीड नेटवर्क ओ भी लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि अभी इसे सब तक पहुंचने में समय लग सकता है। लेकिन आपके पास ऐसे कई विकल्प है, जिससे हाई स्पीड नेटवर्क का आनंद लिया जा सकता है
बता दें कि फाइबर ब्रॉडबैंड के माध्यम से हाई स्पीड नेटवर्क से अपना सभी काम आसानी से कर सकते हैं। इसी कड़ी में एक्सटाइल ब्रॉडबैंड कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रही है। इस ऑफर के तहत आप कम खर्च में हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
जानिए ये है प्लान :
जानिए ये है प्लान : यह कंपनी अपने ग्राहकों को 400 एमबीपीएस की हाई स्पीड पेश कर रही है। इस प्लान को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। आप ही से 3 6 और 9 9 महीने के लिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा 1 साल के लिए भी एक्सटाइल ब्रॉडबैंड अपने घर या कार्यालय में लगा सकते हैं। यह काफी किफायती है।
599 रूपये के खर्च में एक साल :
599 रूपये के खर्च में एक साल : यदि आप इस प्लान को 3 महीने के लिए लेते हैं तो आपको 833 रुपये महीने खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप इस प्लान को 6 महीने के लिए लेते हैं तो आपको 699 रुपये महीने का भुगतान करना होगा और अगर आप इस प्लान को 9 महीने तक लेते हैं तो इसके लिए आपको 659 रुपये महीने खर्च करने होंगे और अगर आप इस प्लान को चुनते हैं तो आप पूरे एक साल के लिए ले लो, तो आपको महीने के लिए 599 रुपये खर्च करने होंगे।