डेस्क : Sedan Car Segment कार सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली Sedan कारों को उनकी कम कीमत में बढ़िया डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद भी किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा कारों में से एक है टाटा की टिगोर (Tata Tigor) जो Sedan सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है।
यहां हम आपको टाटा टिगोर (Tata Tigor) की पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिसमें इसकी कीमत, माइलेज और फीचर्स के साथ इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल भी दे रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं TATA TIGORE के बेस मॉडल एक्सई के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 6,09,900 रुपये (X शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 6,87,794 रुपये तक हो जाती है।
कैश पेमेंट मोड में इस कार खरीदने के लिए आपको 6.87 लाख रुपये एक साथ खर्च करने होंगे और फाइनेंस प्लान के साथ ये Sedan 65 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ मिल सकती है। टाटा टिगोर (Tata Tigor) को 60 हजार रुपये देकर जब आप आफ लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस Sedan के लिए आपको 6,21,794 रुपये का लोन देगा। लोन मिलने के बाद आपको 60 हजार रुपये डाउन पेमेंट इस Sedan के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने आपको 13,150 रुपये की मंथली EMI भरनी होगी।
बैंक की तरफ से Tata Tigore Sedan पर मिलने वाले लोन चुकाने के लिए 5 साल की अवधि भी तय की गई है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज भी लेगा।