शार्ट सर्किट से लगी आग दो घर का लाखों का सामान जला

IMG 20221031 WA0071 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

पिपरा: शार्ट सर्किट से लगी आग में दो घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थति कोशलीपट्टी वार्ड नंबर 19 में रविवार देर शाम बुचाय यादव के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। छठ पूजा को लेकर परिवार सहित गांव के लोग छठ घाट पर जाने की तैयारी में थे कई लोग अपने अपने घर से निकल कर आस पास में बने घाट पर चले गए थे

IMG 20220402 WA0072 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

इसी बीच शार्ट सर्किट से आग लग गई आग की लपटे इतनी तेज थी कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने दो घर को अपने आगोश में ले लिया और घर सहित घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। पीड़ित बुचाय यादव की पत्नी अरहुलिया देवी ने बताया कि इस आगलगी की घटना में दो घर एक बकरी, चावल दो क्विंटल , गेंहू दो क्विंटल पचास किलो, साइकिल एक तथा बर्तन, कपड़ा सहित सभी उपयोगी सामान जल गया

IMG 20220907 WA0173 सुपौल/लक्ष्मण कुमार

इसको लेकर लिखित आवेदन पिपरा सिओ को दिया है। घटना की जानकारी दमकल विभाग को भी दी गई जो आग की लपटे कम हो जाने के बाद पहुंचे और आग को बुझाया। इस संबंध में पिपरा सीओ रविन्द्र चौपाल ने बताया आगलगी की जानकारी मिली है हल्का कर्मचारी को भेजा गया है आकलन करने के बाद सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाई जाएगी।

See also  हल्की बारिश ने इसलामपुर नगर परिषद की कलई खोली, दुकानों में घुसा पानी, सड़कें कीचड़मय

Leave a Comment