शाह फैसल पर अपराधियों ने किया हमला, थाना में मामला दर्ज।

मो० मुस्तकीम / कदवा।

समाजसेवी इंजीनियर साह फैसल पर बीती रात मीनापुर महानंदा ब्रिज के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर जानलेवा हमला किया। जिस पर समाजसेवी शाह फैसल किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलने में सफल हुए। इसी को लेकर साह फैसल द्वारा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बलिया बेलोन थाना में आवेदन देकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया हैं। 

वहीं साह फैसल ने बताया कि बीती रात लगभग 10:30 बजे अपने घर से कुछ समर्थकों के साथ सिकटिया लाठी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने जा रहा था, इसी दौरान मीनापुर पेट्रोल पंप के समीप 25 – 30 मोटरसाइकिल सवार जो हथियार से लैस थे हमारे वाहन रोकने का प्रयास किया जब नहीं रुके तो अपराधियों ने हथियार लहराते हुए शोर मचाते हुए ओवरटेक कर बार-बार मुझे रोकने का प्रयास किया। किसी तरह उन अपराधियों से जान बचाया वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जाते-जाते यह भी धमकी दिया है कि आगे किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाओगे।

 घटना के बाद आसपास के ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। इसी को लेकर आज थाना में आवेदन दिया गया है बताते चलें कि इस घटना को लेकर बलरामपुर विधायक महबूब आलम ने भी साह फैजल से मिलकर घटना के प्रति  घोर निंदा करते हुए जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का मांग किया हैं। इस दौरान कदवा के पूर्व प्रत्याशी डॉ०एम आर हक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *