शिकायत के बाद कबीर मठ के जमीन का डीएम ने किया निरक्षण

 

IMG 20221015 WA0207  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित सर्वोदय आश्रम, रजीगंज पंचायत स्थित कबीर मठ का जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से कबीर मठ और उच्च विद्यालय चांदी रजीगंज के बीच भूमि विवाद चल रही थी जिसका कोर्ट से विद्यालय के पक्ष में जमीन का आदेश मिला जिसको लेकर पूर्णिया डीएम ने शनिवार को कबीर मठ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया

IMG 20221012 WA0168  

और जमीन से संबंधित सभी कागजातों की बारीकी से जांच पड़ताल किया इसके बाद उन्होंने रानी पतरा स्थित सर्वोदय आश्रम का भी निरीक्षण किया जहां सर्वोदय आश्रम की जमीन पर मिनी गांधी सर्किट हाउस बनाने का प्रस्ताव लिया गया था उसी को लेकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और इससे संबंधित सभी कागजात और सर्वोदय आश्रम कमेटी आदि से बातचीत किए 

IMG 20221010 WA0063  

इस संबंध में पूर्णिया डीएम सुहास भगत ने बताया कि विद्यालय और मठ को लेकर जमीन संबंधी जो भी विवाद थी उसको लेकर निरीक्षण किया गया है। गांधी सर्किट से जुड़ी हर बिंदुओं को लेकर निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान एडीएम के डी प्रज्वल, एसडीएम राकेश रमन,अंचलाधिकारी पूर्णियाँ पूर्व जयंत कुमार गौतम, राज्य कर्मचारी पंकज कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा मौजूद थे।

See also  नालंदा जिला ट्रक ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का बैठक

Leave a Comment