पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित सर्वोदय आश्रम, रजीगंज पंचायत स्थित कबीर मठ का जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से कबीर मठ और उच्च विद्यालय चांदी रजीगंज के बीच भूमि विवाद चल रही थी जिसका कोर्ट से विद्यालय के पक्ष में जमीन का आदेश मिला जिसको लेकर पूर्णिया डीएम ने शनिवार को कबीर मठ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया
और जमीन से संबंधित सभी कागजातों की बारीकी से जांच पड़ताल किया इसके बाद उन्होंने रानी पतरा स्थित सर्वोदय आश्रम का भी निरीक्षण किया जहां सर्वोदय आश्रम की जमीन पर मिनी गांधी सर्किट हाउस बनाने का प्रस्ताव लिया गया था उसी को लेकर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और इससे संबंधित सभी कागजात और सर्वोदय आश्रम कमेटी आदि से बातचीत किए
इस संबंध में पूर्णिया डीएम सुहास भगत ने बताया कि विद्यालय और मठ को लेकर जमीन संबंधी जो भी विवाद थी उसको लेकर निरीक्षण किया गया है। गांधी सर्किट से जुड़ी हर बिंदुओं को लेकर निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान एडीएम के डी प्रज्वल, एसडीएम राकेश रमन,अंचलाधिकारी पूर्णियाँ पूर्व जयंत कुमार गौतम, राज्य कर्मचारी पंकज कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा मौजूद थे।