शिक्षक भतीजे ने चाचा को तलवार मार किया घायल

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बियारपुर पंचायत के पिपरा गांव में एक शिक्षक भतीजा द्वारा चाचा पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद घायल चाचा का इलाज आरएमसीएच पूर्णिया में किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़ित 62 वर्षीय राम नारायण यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह में अपने पाट का खेत देखने अपने घर से नहर होकर जा रहा था

जैसे ही नहर पर पहुचा इसी क्रम में मुझे मेरे पीछे से मेरा भतीजा धर्म चंद यादव हाथ में तलवार लिए आया और तलवार से ही मेरे ऊपर प्रहार कर दिया। इतने में धर्म सिंह यादव की पत्नी कविता देवी रस्सी लेकर मेरे गले में बांधने लगी और मुझे जान से मारने का प्रयास करने लगी। वही शोर मचाने के बाद मेरा पुत्र अभिनंदन कुमार, सुमन कुमार, रमन कुमार, सच्चिदानंद यादव, पवन यादव आदि मौके पर पहुंचकर मेरी जान बचाई

इस संबंध में पीड़ित का पुत्र अभिनंदन कुमार ने बताया कि धर्म चंद यादव द्वारा इससे पहले भी मेरे पिताजी पर हमला कर चुका है जबकि उन लोगों से हम लोगों का कोई विवाद ही नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी धर्म चंद यादव प्राथमिक विद्यालय डिमिया छतरजान में शिक्षक पद पर भी नियुक्त है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *