पूर्णिया/विकास कुमार झा
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली का एक शिष्टमंडल जयनंदन कुमार के नेतृत्व में बिहार के नए शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर यादव से मधेपुरा अतिथि गृह में मिलकर बुके देकर सम्मानित किया।शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव ने शिक्षक संघ के शिष्टमण्डल से मिलकर उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना ।
संघ के नीरज कुमार ने शिक्षा मंत्री से चुनाव पूर्व किये वायदों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया । वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड सचिव शम्स तबरेज ने समान काम का समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन जैसी मांगो को प्रमुखता से उठाया । संघ के संगठन सचिव नीरज कुमार ने नव चयनित शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ साथी ही नियुक्ति तिथि से सभी नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन देने की मांग को जोड़दार तरीके से उठाया । तो प्रखंड प्रवक्ता जयनंदन कुमार ने शिक्षकों के साथ आरही आवास संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया ।जयनंदन कुमार ने शिक्षा मंत्री के सामने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पूरे बिहार में ऐच्छिक स्थानांतरण की ब्यवस्था कायम नही की जाएगी तब तक दूसरे जिले में पदस्थापित शिक्षकों को आवास संबंधी समस्याओं से सामना करना पड़ेगा ।
साथ ही शिक्षकों के वेतन में देर होने से दूसरे जिले में पदस्थापित शिक्षकों के सामने रहने से लेकर खाने तक का संकट सामने खड़ा हो जाता है ।इसलिए एक ऐसी ब्यवस्था की जाय जिससे शिक्षकों को प्रत्येक माह के 5 तारीख को वेतन भुगतान हो जाय ।लगभग एक घंटे तक शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव संघ के शिष्टमण्डल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुन कर कहा कि आप लोगों की समस्या पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन की सरकार विचार विमर्श कर रही है ।आप लोगों से यही उम्मीद है कि आप कक्षा का संचालन ससमय करें ।साथ ही बिहार में शैक्षणिक गतिविधियों में बदलाव लाएं । हमें नया बिहार बनाना है।आप हमें आउटपुट दें हम आपको आपकी मांग से ज्यादा देंगे।