पूर्णियाँ/प्रितेश कुमार
श्रीनगर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस मनाया गया। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडिच जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है
ऐसा इसलिए क्योंकि पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद स्नेह था और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा कहकर पुकारते थे। चाचा नेहरू हमेशा कहते थे कि देश के स्वर्णिम विकास में बच्चे की अहम भागीदारी है।यह दिन बच्चों को समर्पित होता है
इसलिए इस दिन स्कूल, कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं, जिनमें चाचा नेहरू के विचारों को बच्चों के माध्यम जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है। इन कार्यक्रमों में बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।