शिक्षा विभाग के मनमानी के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धारणा

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णियाँ के के निर्णय के  आलोक में धमदाहा प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में और सरकार के की तानाशाही रवैया के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय बीआरसी धमदाहा के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन देते हुए बिहार सरकार को खुली चुनौती दिया कि अगर हमारी समस्याओं जैसे ससमय वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नत्ति, 12वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर उन्नयन का लाभ

प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत्ति, 2013-15 बी की वेतन विसंगति का समाधान, बीएलओ कार्य से मुक्ति, स्वास्थ अनुदेशकों का वेतन भुगतान, मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि एवं अनुकंपा का लाभ, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति, 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का अंतर वेतन का अविलंब भुगतान और राज्य कर्मी का दर्जा आदि पर सरकार अविलंब कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो नियोजित शिक्षक सड़क से सदन तक क्रमबद्घ आंदोलन के लिए उग्र होगी जिसकी सारी जवाबदेही सरकार पर होगी. बैठक में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार नीरज,प्रखंड सचिव सुबोध भगत,प्रखंड कोषाध्यक्ष मोदससर इमाम

मिडिया प्रभारी संतोष कुमार साह, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुमार ,मनोहर सिंह, विनय मेहता, कुमुद कुमारी, ज्योतिष कु बबलू, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार, जूली कुमारी, जयनंदन कुमार, जय प्रकाश साह, कार्यालय सचिव गौरव भूषण, संगठन सचिव हरिकिशोर सिंह, राजीव कु सिंह, बिनोद भगत, सुमन झा,रेणु रानी, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, रेणु मेहता, राजू मौर्य, सुबोध मंडल, रविन्द्र कु गुड्डु,प्रिदर्शी प्रशांत, परमानंद साह, राजकुमार, मो रज्जाक,संतोष कुमार, मो फैजूल गन्नी, जिवेंद्र कुमार, सहित सैकड़ों शिक्षक सामिल रहे.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *